Thursday, September 7, 2023

krishna janmashtami

 


आज कृष्ण जन्मी है या सब लोग बड़ी उल्लास से इस पर्व को मना रहे हैं और मौथुरा वरिंदवन माए तो बहुत बड़ी ज्यादा लोग इस कार्यक्रम को बड़े हरसौलश से मनाते हैं, आज एक दिन रात को 12 बजे कृष्ण जी का जन हुआ था



श्री कृष्ण जन्माष्टमी आज और कल दोनों दिन मनाई जाएगी. जश्न मनाने वालों के लिए आज श्रीकृष्ण पूजा के 3 मुहूर्त हैं। 7 सितंबर को 4 शुभ मुहूर्त रहेंगे. आज सर्वार्थसिद्धि मुहूर्त के साथ पांच राजयोग में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दोपहर करीब 3.30 बजे शुरू होगी और 7 सितंबर को शाम 4 बजे तक रहेगी. श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की रात को हुआ था, इसलिए ज्योतिष और शास्त्र कहते हैं कि 6 तारीख को जन्माष्टमी मनाएं।

7 तारीख को सूर्योदय के समय अष्टमी तिथि होगी, इसलिए उदया तिथि की परंपरा के अनुसार अधिकांश मंदिरों में इसी दिन जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस लिहाज से देश के ज्यादातर हिस्सों में 7 सितंबर को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी.

कृष्ण जन्मोत्सव रात में मनाने की परंपरा है, लेकिन कुछ लोग रात में भगवान की पूजा नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण पूरे दिन अष्टमी तिथि के दौरान शुभ मुहूर्त में कृष्ण की पूजा की जा सकती है। इसके लिए विद्वानों ने राहुकाल को ध्यान में रखते हुए शुभ लग्न और चौघड़िया शुभ समय बताया है। इस तरह 6 सितंबर को पूरे दिन पूजा के लिए कुल 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे.




https://www.homeworkassignmenthelp.com/

homeworkassignmenthelp

No comments:

Post a Comment

if you have any assignment problem please contact us

nandni

Nandni Hi all please review my channel Thanks